हम सब भारतीय है, हम सब भारतीय हैं ।
अपनी मंजिल एक है, हा हा हा एक है, हो हो हा एक है,
हम सब भारतीय है ।
कश्मीर की धरती रानी है, सरताज हिमलय है,
सदियों से हमने इसको अपने खून से पाला है ।
देश की रक्षा के खातिर हम शमशीर उठा लेंगे ।
हाँ शमशीर उठा लेंगे ।
बिखरे - बिखरे तारे हैं हम, लेकिन झिलमिल एक है,
हा हा हा हा एक है, हम सब भारतीय है ।
मंदिर गुरुद्वारे भी हैं यहाँ, और मस्जिद भी है जहाँ,
जिरजा का घडियाल कही?ं मुल्ला की कहीं है अजा
एक ही अपना राम है, एक ही अल्ला ताला है,
एक ही अल्ला ताला है ।
रंग बिरंगे दीपक हैं हम, लेकिन महफिल एक हैं,
हा हा हा एक है, हो हो हो एक है ।
हम सब हिन्दी हैं हम सब हिन्दी हैं ।
|